Home » PassengerTrain » ट्राइसिटी में कोरोना के 358 नए पॉजिटिव केस, 5 मरीजों की मौत

ट्राइसिटी में कोरोना के 358 नए पॉजिटिव केस, 5 मरीजों की मौत

ट्राइसिटी में कोरोना ने अपनी रफ्तार तेज कर ली है। वीरवार को ट्राइसिटी यानी पंचकूला, मोहाली और चंडीगढ़ में कोरोना से पांच मरीजों की मौत हो गई, वहीं 358 नए पॉजिटिव केस मिले है। मृतकों में तीन मोहाली जबकि एक-एक मरीज चंडीगढ़ व पंचकूला के रहने वाले थे। वहीं, नए पॉजिटिव केस में चंडीगढ़ के 155, मोहाली के 135 और पंचकूला के 68 पेशंट शामिल हैं। फैस्टिवल सीजन में अचानक संक्रमण की रफ्तार बढऩे से प्रशासन से लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट तक की चिंता बढ़ गई है।

चंडीगढ़ के सेक्टर-46 निवासी 75 साल के बुजुर्ग के रूप में हुई है। जिन्हें इलाज के लिए जीएमसीएच-32 लाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद पेशंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वीरवार को सेक्टर-38 से 8, सेक्टर 44 से 12, सेक्टर 46 से 6, मनीमाजरा से 11 , सेक्टर-22 से 6, सेक्टर-23 से 5, सेक्टर-28 से 6 और सेक्टर-37 से 10 पेशंट मिले है।

हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों का कहना है कि मौसम में ठंड बढऩे के साथ ही लोगों की अनदेखी के कारण पॉजिटिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग कोविड के मानकों का पालन करें।

आसपास राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आईएसबीटी-43 पर बस यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है। मोबाइल टीमें पिछले तीन दिनों में बाहर से आए 400 लोगों की जांच कर रही है, जिनमें से 12 संक्रमित मिले। वीरवार को 150 यात्रियों की जांच की गई, जिसमें से 9 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

मोहाली में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 263 पर पहुंच गया है जोकि ट्राइसिटी में सबसे अधिक है। डीसी गिरीश दियालन ने इसकी पुष्टि की है। वहीं, पंचकूला में वीरवार को कुल 87 नए केस सामने आए, जिनमें से 68 पंचकूला जबकि 19 केस बाहरी प्रदेशों के हैं। कोरोना से सेक्टर-7 निवासी 67 साल की एक महिला की मौत हुई है।