Home » Others » चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के इम्पलाई ने फ्लैट के नाम पर ठगे 4.50 लाख

चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के इम्पलाई ने फ्लैट के नाम पर ठगे 4.50 लाख

चंडीगढ़ पुलिस ने चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के एक इम्पलाई के खिलाफ फ्लैट दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों रूपए लूटने का मामला दर्ज किया है। शिकायत कर्ता कुलबीर सिंह जो सेक्टर-46 के रहते हैं उन्होंने बताया कि जीरकपुर के रहने वाले चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के इम्पलाई जोगिंदर ने उनके साथ फ्रॉड किया है। मामले में जांच करने के बाद सेक्टर-34 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कुलबीर द्वारा पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक आरोपी ने उन्हें सेक्टर-49 में फ्लैट उपलब्ध करवाना था, जिसके लिए उसने बकायदा साढ़े चार लाख रुपए एडवांस में ले लिए थे। इसके बाद न तो आरोपी ने उन्हें कोई फ्लैट दिलवाया और न ही उनके रुपए वापस लौटाए है। आखिर जोगिंदर ने एक चैक दिया जो बाउंस हो गया। उसके बाद जोगिंद्र ने कुलबीर सिंह के फोन तक उठाने बंद कर दिए, उन्होंने अपने स्तर पर उनसे रुपए मांगने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने रुपए वापस नहीं दिए तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में दी है।

वहीं सेक्टर-34 थाना पुलिस ने बताया है कि सीएचबी में जोगिंदर किस पोस्ट पर है यह जानकारी पुछताछ के दौरान ही मिल सकती है। फिलहाल पुलिस ने सैक्शन 419, 420 और आईपीसी की धारा 120 के तहत मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।

Note: Image is just for representative purpose.