Home » PassengerTrain » कोरोना काल में पंचकूला बीजेपी नेताओं ने उड़ाई नियमों की धज्जियां

कोरोना काल में पंचकूला बीजेपी नेताओं ने उड़ाई नियमों की धज्जियां

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंचकूला जिले भर में पब्लिक गैदरिंग ना हो उसके लिए प्रशासन ने सीआर पीसी के सेक्शन-144 लगाया गया है। यानी कि चार से ज्यादा आदमी इक्टठे नहीं हो सकते हैं। पुलिस प्रशासन भी नियमों का पालन ना करने वाले लोगों के चालान धडाधड़ काट रही है। जिसकी जानकारी पंचकूला पुलिस बार बार सोशल मीडिया के जरिए देती रहती है।
In Video: Covaxin vs Covishield which Vaccine is better?

वहीं दूसरी ओर बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं के लिए कानून की धज्जियां उड़ाना आम बात हो गई है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को देखने को मिला ।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बुधवार को सेक्टर-1 स्थित रेडबिशप से लेकर बेला विस्टा चौक की डबल रोड्स के रिपेयर वक्र्स का शुभारंभ किया। उनके साथ गेल निदेशक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, मेयर कुलभूषण गोयल भी मौजूद रहे।   करीब 50 लाख की लागत से काम एक माह में पूरा हो जाएगा।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हमारा मकसद पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाना है।

इस मकसद को पूरा करने में मेयर कुलभूषण गोयल और उनकी पूरी टीम दिन रात मेहनत कर रही है।

बस यहीं बीजीपी नेताओं ने सेक्शन-144 का पालन नहीं किया। बल्कि उदघाटन करने के नाम पर बड़ी गैदरिंग की गई।

गौर हो कि पंचकूला में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार द्वारा लगाए लॉकडाउन में बिना पास के किसी भी नागरिक के पैदल और वाहन से आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया है। जिलेवासियों की सुविधा और जरूरी वस्तुओं के लिए विभिन्न सेक्टरों के दुकानदारों के नाम और मोबाइल नंबरों को प्रकाशित किया गया था। यह जानकारी कमिशनर मुकेश कुमार आहूजा ने मीडिया को दी थी।
लेकिन बीजेपी नेताओं के लिए क्या कोई स्पेशल पास जारी किया गया है। वह आम जनता के दायरे से बाहर हैं। आम जनता के मन में यह सवाल जरूर खटेकेगा।