सरकारी दफ्तरों में अनुशासन लाने के मद्देनज़र पंजाब के मुख्यमंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को राज्य /ज़िला / तहसील /ब्लॉक स्तर के सभी सरकारी अधिकारी /कर्मचारी को निर्देश दिए कि वह सुबह 9 बजे तक अपने सम्बन्धित दफ्तरों में पहुँचें और शाम को दफ़्तरी समय तक लोगों के लिए उपलब्ध रहने को यकीनी बनाएं।
मुख्यमंत्री ने सरकारी दफ्तरों में पारदर्शिता लाने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए सभी अधिकारियों /कर्मचारियों को लोगों की शिकायतों का पहल के आधार पर निपटारा करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ‘‘सरकारी समय के दौरान दफ्तरों में सभी सरकारी अधिकारियों /कर्मचारियों की हाज़िरी को यकीनी बनाने के लिए प्रशासनिक सचिव /विभाग के प्रमुख हफ्ते में दो बार अचानक चैकिंग करें जिससे उनके अधीन काम करते कर्मचारियों पर नज़र रखी जा सके।’’
ज़िक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक सचिवों /विभाग मुखियों को उनके सम्बन्धित दफ्तरों में गतिविधियों /रिकॉर्डों पर कड़ी नज़र रखने के लिए भी कहा ।