विधानसभा के चुनावों के दौरान पंजाब में महंगे दामों पर शराब को बेचा जा रहा है। इसका खुलासा सेक्टर-40 निवासी कमलजीत ने पुलिस पूछताछ में किया है। पुलिस के मुताबिक कमलजीत ने बताया की उसने पंजाब विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल के लिए शराब को लेकर जाना था। इससे पहले वह ऐसे ही चार चक्कर लगाकर यहां से शराब की महंगी पेटियां खरीद पंजाब में और महंगे दाम पर बेच चूका है। इससे उसको काफी मुनाफा हो रहा था। वह कुछ पार्टी नेताओं और उनके वर्करों को जानता है ,सीधा उनसे ही महंगी शराब की पेटियां बेचने की बात करता था ।
पुलिस ने किया शराब तस्कर को गिरफ्तार
46 साल के कमलजीत की गाडी से पुलिस ने महंगी शराब की 13 पेटियां बरामद की थी । क्राइम ब्रांच के एएसआई जतिंदर सिंह व् उनकी टीम ने गेट नंबर-3 मॉडर्न हाउसिंग काम्प्लेक्स मनीमाजरा के पास से उसे गिरफ्तार किया । पकड़ी गयी शराब में 6 पेटियां गोल्ड लेबल की हैं। 5 पेटियां जैक्स क्रीक, 1 शिवास ,1 जैक डैनिएल्स की पेटी है। सीआईए चंडीगढ़ के अनुसार पकड़ी गयी शराब की कीमत 5 लाख के आसपास है। क्राइम ब्रांच की दूसरी टीम ने सेक्टर-24 स्तिथ जज की कोठियों के करीब टी-प्वइंट के पास से मारुती सवार मोहाली के संजीव को गिरफ्तार किया। गाडी से शराब की 16 पेटियां बरामद की हैं।