पुलिस ने गांजे कि सप्लाई करने वाले युवक को 280 ग्राम गांजे के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया । पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर चेकिंग कर रही थी । आरोपी को रोहतक के सांपला में पुलिस ने दबोचा । आरोपी पुलिस को देख भागने लगा , जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसे शक के आधार पर पकड़ लिया । आरोपी के पास काले पॉलिथीन में गांजा मिला । फिलाहल पुलिस आरोपी से उसके साथियों कि जानकारी जुटा रही है।
हर वाहन को किया गया चेक
एसआई सुरेंद्र का कहना है कि उन्हें सूचना मिली कि कस्बा के पूर्वी बाईपास पर सर छोटूराम स्टेडियम के पास से एक युवक गांजे की तस्करी करने के लिए जाने वाला है। सूचना के बाद मौके पर नाकाबंदी कर हर वाहन को चेक किया गया। इस बीच एक युवक हाथ में काली पॉलीथिन लाते हुए दिखा। उसे रुकने का इशारा किया तो वह पीछे मुड़कर तेजी से दौड़ने लगा। टीम के सदस्यों ने उसे भागकर पकड़ लिया। इसके बाद जब उसकी चेकिंग कराई गई तो पॉलीथिन से 280 ग्राम गांजा मिला।
आरोपी ने नहीं बताया कोई राज
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अभी तक कुछ नहीं बताया कि वह कहा से गांजा लेता था और कहा देने जा रहा था । आरोपी कि पहचान नरेंद्र उर्फ गंगा निवासी सांपला के रूप में हुई है । इस संबंध में पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है ।