खाने पीने की चीज़ो का टेस्ट करवाना हुआ आसान अब केवल 20 रुपए देकर किसी भी चीज़ को टेस्ट करवाए । इसकी रिपोर्ट के लिए भी दो तीन दिन या 15 दिन बाद नहीं बल्कि उसकी वक्त 20 मिनट बाद मिल जाएगी ।
दूध , दही , पनीर , सब्जी , दाल या और भी कई चीज़ों के सैंपल की जाँच करवा सकते हो । इसके लिए पंचकूला में एक फ़ूड वन आ गई है , जो 29 अप्रैल तक ऑन द स्पॉट सैंपलिंग करेगी । अभी फ़िलहाल इस वन को श्री माता मनसा देवी मंदिर में टेस्टिंग के लिए लाया गया है । पिछले चार दिनों में कुल 26 सैंपल की जाँच की जा चुकी है । जिसमें अभी तक किसी की रिपोर्ट खराब नहीं आई है । फ़ूड सेफ्टी प्रोफेसर डॉ गौरव शर्मा की ओर से 29 अप्रैल तक का टाइम टेबल भी बना दिया गया है । इस दौरान यह वन अलग अलग सेक्टर और रूरल एरिया में जाएगी और जो लोग के खाने पीने के सामान के सैंपल लेकर टेस्टिंग करेगी ।
इन जगहों पर पहुंचेगी फ़ूड सेफ्टी
फ़ूड सेफ्टी अफसर ने बताया कि 10 अप्रैल तक श्री माता मनसा देवी मंदिर में फ़ूड वन रहेगी । 11 अप्रैल को सेक्टर – 2 मार्किट , 12 अप्रैल को सेक्टर 4 मार्किट ,15 अप्रैल को सेक्टर 6 मार्किट ,18 अप्रैल को सेक्टर 9 मार्किट में वैन रहेगी ।