चण्डीगढ़। कोरोना के कारण अभी तक शहर में सब्जि की सप्लाई सेक्टर-26 मंडी से ही हो रही थी लेकिन लोगों को हो रही असुविधा के चलते सेक्टर-26 मंडी को सेक्टर-17 के बस स्टैंड में शिफ्ट किया जाएगा।
जिसके लिए सेक्टर-17 के बस स्टैंड को 40 काउंटरों में के हिसाब से बांट दिया गया है। जहां अलग-अलग काउंटर में सब्जियां व फल उपलब्ध करवाए जाएंगें। जिसमें आलू और प्याज का सेक्शन सेक्टर.18 की साइड में बने बस स्टैंड में होगा जबकि दिल्ली काउंटर पर फ्रूट्स वालों का सेक्शन हाेगा। इसके अलावा बाकी सब्जियां हिसारए यमुना नगरअंबाला और हरिद्वार काउंटर पर लगेंगी।
फल व सब्जि के डिस्ट्रीब्यूट करने वाली बसों को इन्हें यहां से फल व सब्जि लेकर शरह के अलग-अलग हिस्सों में ड्यटी पर लगे वेंडर्स के द्वारा लोगों तक पहंुचाई जाएगी।
मंगलवार को निगम कमिश्नर केके यादव ने अफसरों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में PCS ऑफिसर राकेश पाेपली, रुपिंद्रजीत सिंह बराड़, केपीएस माही, एसडीएम नाजुक कुमार शामिल हुए।