Home » Others » चंडीगढ़ की अंकित बनी बेस्ट एयरविंग एनसीसी कैडेट

चंडीगढ़ की अंकित बनी बेस्ट एयरविंग एनसीसी कैडेट

डीएवी कॉलेज सेक्टर-10 की छात्रा अंकित ने को देशभर मे बेस्ट एयरविंग एनसीसी कैडेट चुनी गयी है। बीएससी सेकंड ईयर में पढ़ाई कर रही अंकित हरियाणा के हिसार की रहने वाली है। अंकित को बेस्ट कैडेट का खिताब 28 जनवरी को प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया। इस खिताब को पाने वाली शहर से अंकित अकेली कैडिट है। इनके पिता हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत हो चुके है, जबकि मां हाउस वाइफ है।


फाइटर पायलट बन न चाहती है अंकित
अंकित एयर फोर्स मे फाइटर पायलट के तौर पर भर्ती होना चाहती है।अंकित के कहा की ग्रेजुएशन पूरी होते ही मैं अपने सपने को पूरा करना चाहूंगी।
DAV कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बीसी जोसन ने बताया कि अंकित सिर्फ कॉलेज के लिए सम्मान की बात नही है बल्कि अंकित पूरे उलार भारत के लिए गौरव की बात है। उन्होने अंकित को बधाई देते हुए भविष्य मे बेहतर प्रदर्शन करने की अपील की।