Home » Others » चंडीगढ़ में पटाखे बैन होने पर पंजाब में दो गुना हुई सेल

चंडीगढ़ में पटाखे बैन होने पर पंजाब में दो गुना हुई सेल

  • चंडीगढ़ में बैन होने पर पंजाब में धड़ल्ले से बिक रहे पटाखे

चंडीगढ़ में पटाखे बैन होने के कारन पंजाब के शहरों में दिवाली को लेकर पटाखा डीलरों की रौणक दोगुनी हो गई हैं। लुधियाना, जालंधर, पटियाला और अमृतसर शहरों में स्थानीय लोगों के साथ साथ आसपास पड़ोसी राज्यों से भी लोग आकर जमकर पटाखों की खरीद कर रहें है। जिससे बाजारों में चहल-पहल पहले से ज्यादा हो गई है।

गौर हो कि दिल्ली और चंडीगढ़ में पटाखें बेचने और जलाने के लिए बैन लगा दिया हैं। जिसका उल्लंघन करने वालों को दो साल की सजा और 2000 रूपए जुर्माना रखा गया है।

वहीं पंजाब में मंगलवार को कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने दिवाली, गुरपूर्व और क्रिसमस त्यौहारों पर सिर्फ दो घंटे पटाखों चलाने की छुट दी है। जबकि मंडीगोबिंदगढ़ में बिलकुल भी छुट नहीं दी गई है। जिसे देखकर दिल्ली और चंडीगढ़ के लोग अब अपने परिवारों के साथ पंजाब में बसे रिश्तेदारों के घर दिवाली मनाने का प्लान बना रहे है।

वहीं पंजाब सरकार ने ग्रीन क्रेक्रस जलाने की बात कही है जो प्रदूषण के हिसाब से खतरनाक नहीं हैं लेकिन अब तक सरकार की ओर से किसी ग्रीन पटाखें बेचने संबधी जानकारी नहीं दी गई है और ना ही सरकार ने बेचने के लिए कोई काउंटर खोले गए हैं।

Note: Picture is just for representational purpose.