- पंचकूला में एसएचओ और जूनियर इंजीनियर होगें इंक्रोचमेंट के जिम्मेदार
पंचकूला शहर में जगह जगह इंक्रोचमेंट हटाने के लिए अब डिप्टी कमिश्नर को नोडल अफसर नियुक्त किया गया है। उनके नेतृत्व में पंचकूला नगर निगम ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने की शुरूआत की है।
जूनियर इंजीनियर और एसएचओ होंगे जिम्मेवार
इसके तहत अब किसी सेक्टर में एक बार अतिक्रमण हटने के बाद अगर दोबारा अतिक्रमण होगा है तो इसके लिए एरिया के जूनियर इंजीनियर और एसएचओ जिम्मेवार होंगे। अतिक्रमण होने पर दोनों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बड़े स्तर पर होगा काम
यह फैसला वीरवार को हरियाणा विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अगुवाई में मीटिंग हुई जिसमें पंचकूला नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर विनय सिंह, डिप्टी कमिश्नर-कम-पंचकूला नगर निगम के कमिश्नर एस.के. सिंह, इस्टेट अफसर अनिल दून सहित सभी अधिकारी मौजूद रहें जिसमे फैसला लिया गया कि शहर में अतिक्रमण विभिन्न चरणों में हटाया जाएगा। सेक्टरों की मार्केटों के बरामदों में दुकानदारों की तरफ से किए गए कब्जे और रेहड़ी फड़ी को हटाने का बड़े स्तर पर काम चलाया जाएगा। जिसके लिए शनिवार को डिप्टी कमिश्नर की ओर से मीटिंग बुलाई गई है। इस मीटिंग में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की योजना बनाई जानी है।
सिंह नाला चौ की होगी सफाई
शहर में पड़ता सिंह नाला चौ की सफाई कराकर इसे पिकनिक स्पॉट बनाने पर भी विचार किया गया। यह चौ सेक्टर-1, 2, 4, 12, 12ए, इंडस्ट्रियल एरिया से होते हुए जीरकपुर की ओर निकल जाता है। इस चौ की सफाई कराने और आसपास ग्रीन बेल्ट डेवलेप कराई जाएगी। इंदिरा, राजीव कॉलोनी और सेक्टर-18, 17, 16 के बीच नाले की भी सफाई का फैसला लिया गया है।