Home » Education » उमंग एप से कर सकते हैं SSC CHSL के लिए अप्लाई

उमंग एप से कर सकते हैं SSC CHSL के लिए अप्लाई

SSC CHSL की परीक्षा हर साल लोअर डिविज़न क्लर्क (LDC),डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और पोस्टल असिस्टेंट पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है। इसकी आवेदन प्रोसेस 1 फरवरी से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 7 मार्च 2022 है। आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 8 मार्च है। आवेदन फॉर्म करेक्शन विंडो खुलने की तारीख 11 से 15 मार्च तक है। एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL)परीक्षा मई में होगी।

एसएससी ने टवीट कर जारी किया ऑफिसियल नोटिस

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने घोषणा की है कि उम्मीदवार उमंग मोबाइल ऐप के माध्यम से संयुक्त उच्च माध्यमिक (10 + 2) स्तर परीक्षा-2021 या सीएचएसएल परीक्षा 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। एसएससी ने ट्विटर पर ऑफिशियल नोटिस में कहा है कि “संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर की परीक्षा -2021 के इच्छुक उम्मीदवार ध्यान दें कि वे UMANG मोबाइल ऐप के माध्यम से भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) सरकार की एक डिजिटल इंडिया पहल है।

उमंग एप्प से अप्लाई करने का प्रोसेस

SSC CHSL 2022 ऑनलाइन पंजीकरण – न्यू यूजर बटन पर क्लिक करें और SSC CHSL रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें।

स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

अब स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करें।

एसएससी सीएचएसएल आवेदन पत्र 2022 भरें।

आवेदन पत्र पर सभी जरूरी डिटेल्स भरें।

अंतिम सबमिशन एसएससी सीएचएसएल 2022 आवेदन पत्र में दर्ज सभी की जांच करें और इसे जमा कर दें।