एच्एसवीपी ने बुधवार को सेक्टर – 14 और 15 सरकारी जमीन से कब्जे हटाए । सेक्टर- 14 की सरकारी जमीन पर लोग झुग्गियां बना कर रह रहे थे , जिन्हें एच्एसवीपी की टीम द्वारा तोड़ दिया गया । इसके अलावा सेक्टर-15 में सरकारी जमीन पर लोगों ने बिल्डिंग मैटीरियल का सामान रखा हुआ था जिसे ड्यूटी अधिकारीयों ने नष्ट करवा दिया ।
लगभग 48 झुगियों को तोड़ा गया
बुधवार सुबह टीम ने सेक्टर – 14 पुलिस स्टेशन के सामने मार्किट की बैकसाइड में बनी करीब 48 झुगियां हटाई । इसके बाद एरिया एसएच्ओ को बुलाकर यहां दोबारा कब्जे न होने का जिम्मा सौंपा गया । अफसरों का कहना है की अगर खाली जमीन पर दोबारा कब्जे होता हैं तो इसकी जवाबदेही एरिया एसएचओ की होगी ।
अभियान चला पहले भी खाली करवाई जमीन
इससे पहले टीम ने मंगलवार को भी सेक्टर – 14 में ही परशुराम लाइट प्वाइंट के साथ खाली जमीन पर बनी झुगियों को हटाया था । इसके अलावा सेक्टर 15 मार्किट में बरामदे भी खली करवाए थे । सेक्टर – 5 में भी सरकारी जमीन पर बनी झुगियों को हटाया । यह अभियान एच्एसवीपी के इस्टेट अफसर राकेश संधू , एसडीओ जोगिन्दर बेनीवाल , सुपरवाइजर मान सिंह की देखरेख में चलाया गया ।