Home » Chandigarh » चंडीगढ़ में अभी भी मास्क डालना जरूरी , हरियाणा के लोगों को मास्क न डालने पर चालान नहीं

चंडीगढ़ में अभी भी मास्क डालना जरूरी , हरियाणा के लोगों को मास्क न डालने पर चालान नहीं

कोरोना केसों में कमी देखते हुए सरकार ने गाइडलाइन्स में राहत दी थी ।  अब माहोल देखते हुए हरियाणा सरकार ने मास्क की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है । अब किसी व्यक्ति को मास्क न डालने पर कोई चालान नहीं काटा जाएगा । अब हरियाणा की तरह चंडीगढ़ में भी मास्क की अनिवार्यता खत्म करने की मांग उठी है ।  चंडीगढ़ में अभी भी मास्क को लेकर टूरिस्ट प्लेस पर पुलिस की सख्ती रहती है ।

दूसरे राज्य में जाने वाले लोग परेशान

अलग रूल्स होने के कारण जनता परेशान नजर आ रही है ।  किसी जगह मास्क अनिवार्य है और कहि मास्क न डालने पर कोई दिक्क्त नहीं है ।  ऐसे में चंडीगढ़ पंजाब और हरियाणा की राजधानी है ।  यह पर लोगों का आना जाना बहुत है ।  जिसके चलते अलग एरिया से आए लोगों को मास्क के चालान के कारण बहुत तंगी महसूस होने लगी है ।

इस सप्ताह होगी मीटिंग

चंडीगढ़ में मास्क की अनिवार्यता खत्म हो सकती है। इस सप्ताह डिजास्टर मैनेजमेंट अथोरिटी की एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिग होगी। इस मीटिग में कोरोना संबंधी पाबंदियों में बदलाव हो सकते हैं। इनमें मास्क पहनना भी शामिल है। एग्जीक्यूटिव कमेटी लोगों की इच्छा पर मास्क लगाने का नियम बना सकती है।