Home » Others » दिवाली पर रेट कम होने के बावजूद ठंडी है ड्राई फ्रुट की मार्केट

दिवाली पर रेट कम होने के बावजूद ठंडी है ड्राई फ्रुट की मार्केट

  • दिवाली पर ड्राई फ्रुट का डिमांड घटी, रेट भी पहले से कम

हर साल त्यौहार के दिनों में जहां ड्राई फ्रुट के भाव बढ़ जाते है लेकिन इस बार ड्राई फ्रु ट का कारोबार अभी तक मंदा पड़ा हुआ है। धनतेरस और दिवाली में कुछ ही दिन बचें है लेकिन बाजार में मांग की कमी होने की वजह से कीमतें 15 से 20 फीसदी गिरने के बावजूद भी खरीदने वाले लोगों की संख्या कम है। सिटी की मार्केट में ज्यादातर ड्राई फ्रुट अफगानिस्तान से ही मंगवाया जाता है।

चंडीगढ़ के सेक्टर-26 की ड्राई फ्रुट मार्केट की दुकानें तो सजी हैं, लेकिन यहां खरीदार बेहद कम है। व्यापारियों का कहना है कि इस बार सेक्टर-26 में नहीं, बल्कि शहर में ड्राई फ्रुट की मांग कम है। कोरोना के कारण कॉरपोरेट ऑफिस में गिफ्ट पैकिंग की डिमांड कम हो गई है। शहर के आस पास फैक्ट्रियों में भी आर्डर पिछले साल की तुलना में कम आएं है। लोग हर साल दोस्त, पड़ोसी और रिश्तेदारों से मिलने गिफ्ट पैक लेकर जाते थे, लेकिन इस बार लोग किसी के घर जाने से टल रहे हैं।

सेक्टर-26 के व्यापारी ने बताया कि इस बार बाजार में सप्लाई तो है, लेकिन डिमांड बहुत कम है। उन्होंने कहा कि दाम कम होने के बावजूद कम लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं।

मीठाई की जगह ड्राई फ्रुट्स

जानकारें की मानों तो मीठाई की जगह त्यौहार पर ड्राई फ्रुट ने ली है। हर साल मिलावटी और नकली मीठाई से हर कोई बचना चाहता है। वहीं ड्राई फ्रुट को सेहत के हिसाब से बेहद स्वास्थ्यवर्धक माना जाता है। फाइबर, प्रोटीन के साथ मिनरल्स इसमें भरपूर होते हैं। दिल और हृदय संबंधी बीमारियों में इनके सेवन का फायदा है।

इस बार के दाम (सभी दाम रुपये/प्रति किलो)

  • बादाम गिरी का रेट- 550/- से 600/-
  • काजू का रेट- 800/- से 900/-
  • किशमिश का रेट- 300/-से 400/-
  • पिस्ता का रेट- 800/- से 900/-
  • अखरोट का रेट- 1000/- से 1100/-
  • खुरमा का रेट- 300/- से 500/-
  • अंजीर का रेट- 900/- से 1000/-
  • अखरोट साबुत का रेट- 400/- से 600/-
  • गुरबंदी बादाम गिरी का रेट- 850/- से 1000/-