- दिवाली के बाद सिटी की नई SSP संभालेगी ट्रैफिक की कमान
IPS मनीषा चौधरी चंडीगढ़ में हरियाणा कैडर की पहली फीमेल सिक्योरिटी और ट्रैफिक की SSP पद पर तैनात की जाएगी। सेंट्रल होम मिनीस्ट्री से आर्डर रीलिज किए गए हैं। होम मिनीस्ट्री ने अपने पत्र में हरियाणा सरकार को निर्देश दिए गए हैं कि वह तुरंत मनीषा चौधरी को रिलीव करें, ताकि वह चंडीगढ़ में दिवाली केे बाद ड्यूटी ज्वाइन कर सकें।
गौर हो है कि 2006 बैच के आईपीएस शशांक आनंद को 29 जुलाई को तीन साल पुरा करने चंडीगढ़ से रिलीव कर दिया गया था। वर्तमान में ट्रैफिक एसएसपी का चार्ज आईपीएस मनोज कु मार मीणा को सौंपा गया था।
2011 बैच की आईपीएस मनीषा चौधरी अब पानीपत में सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस की पोस्ट पर हैं। मनीषा चौधरी हिसार के साथ अन्य कई जिलों में एसपी पोस्ट पर काम कर चुकी हैं। मंगलवार को सेंट्रल होम मिनीस्ट्री ने मनीषा चौधरी को ट्रैफिक एसएसपी बनाने के आर्डर जारी किए हैं।