Home » Chandigarh » पेरेंट्स पर दबाव डालने पर प्राइवेट स्कूल पर होगा “Stirct ” एक्शन

पेरेंट्स पर दबाव डालने पर प्राइवेट स्कूल पर होगा “Stirct ” एक्शन

चंडीगढ़ में इन दिनों स्टेशनरी शॉप्स के बाहर पेरेंट्स की काफी लम्बी लाइन देखने को मिल रही है।  यहां तक स्टेशनरी शॉप्स वालों ने टोकन सिस्टम शुरू कर दिया है ।  बच्चों की बुक्स लेने के लिए पेरेंट्स अपना सारा काम छोड़कर लाइन्स में लगे हुए हैं । जिसको देखते हुए चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने सभी प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल्स और हेड्स को आदेश जारी किए हैं ।

कंप्लेंट आने पर डिफाल्टर स्कूल पर होगा सख्त एक्शन

डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि देखने में आया है कि कुछ स्कूल पेरेंट्स/स्टूडेंट्स काे किसी विशेष बुक शाॅप से बुक्स/नोट बुक / स्टेशनरी आइट्म्स /यूनिफॉर्म खरीदने के लिए कह रहे हैं। हालांकि शिक्षा विभाग स्कूलों को समय समय पर हिदायतें जारी करता है लेकिन लेकिन कुछ प्राइवेट स्कूल इन आदेशों पालन नहीं कर रहे हैं। चंडीगढ़ प्रशासन ने इसे अब गंभीरता से ले रहा है। इसलिए सभी स्कूलों को यह आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं, अब किसी स्कूल के खिलाफ कोई शिकायत आती है तो डिफॉल्टर स्कूल के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। पेरेंट्स या स्टूडेंट्स किसी भी दुकान से सामान खरीद सकते हैं। अगर कोई शिकायत है तो पेरेंट्स या स्टूडेंट्स सीधा शिक्षा विभाग में व्यक्तिगत रूप या पोस्ट से भेज सकते हैं।