Home » Chandigarh » चुनावो के बाद “Uncontrolled ” महंगाई : 15 दिन में ईंधन 9.73 रुपये हुआ महंगा

चुनावो के बाद “Uncontrolled ” महंगाई : 15 दिन में ईंधन 9.73 रुपये हुआ महंगा

मंगलवार को एक बार फिर पेट्रोल – डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है । महंगाई ने आम जनता को चारों तरफ से परेशान किया हुआ है ।  पिछले दो सप्ताह में 9.73 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ हैं ।  जिसके चलते शहर में सभी एसेंशियल गुड्स और सर्विसेज के रेट बढ़ गए है ।  वहीं, पेट्रोल और डीजल के साथ सीएनजी के दाम भी बढ़ रह हैं ।  बीते शनिवार को चंडीगढ़ में सीएनजी के दाम में 9.60 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है ।  इससे सीएनजी की कीमत शहर में 80 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है ।

पेट्रोल डीजल के कारण महंगा हुआ दूध और ट्रांसपोर्टेशन

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण दूध , दही सहित हर चीज़ महंगी हो रही है ।  जिसका साफ़ असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है ।  चुनावो के बाद महंगाई फिर अपनी रफ़्तार पकड़ती नजर आ रही है ।  साथ ही समाज में बेरोज़गारी के कारण युवा वर्ग भी बढ़ती महंगाई को देख काफी निराश है ।

ऐसे जानें दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आइओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।