होली के रंग में भंग पाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस सख्ताई से पेश आएगी । बीते दो सालों से कोरोना के कारण लोगों ने होली सहित अन्य त्यौहार भी नहीं मनाए थे , लेकिन इस बार होली को पहले कि तरह ही मनाया जाएगा । ऐसे में होली पर हुड़दंग करने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी । ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों के महंगे चालान के साथ गाड़ी भी जब्त करने के निर्देश दिए हैं ।
नाकाबंदी लगाकर होगी चेकिंग
विभिन एरिया में नाकाबंदी कर ट्रैफिक पुलिस ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों पर शिकंजा कसने को तैयार है । फंसने वाले लोगों की चेकिंग या विरोध करने पर मेडिकल भी करवा सकती है। वहीं, नाकों पर बॉडी कैमरे से रिकार्डिग करवाई जाएगी । जिससे न तो कोई वाहन चालक पुलिस मुलाजिमों से अभद्र व्यवहार कर सके और कोई पुलिसकर्मी भी किसी आम आदमी को नाजायज परेशान न कर सके।
इन जगहों पर रहेगा पुलिस का विशेष ध्यान
पुलिसकर्मी सभी व्यस्त मार्केट, रिहायशी एरिया, पीयू सहित कालेज कैंपस, गेड़ी रूट, रॉक गार्डन, रोज गार्डन, सुखना लेक, सेक्टर-42 लेक सहित सार्वजनिक स्थानों पर विशेष मुस्तैदी रखेगी । किसी भी तरह का हुड़दंग मचाने, तेज म्यूजिक बजाने, रैश ड्राइ¨वग करने सहित अभद्रता करने वालों को पुलिस हिरासत में लेगी और ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना पर चालान की कार्रवाई भी की जाएगी।